Shaheen Shah Afridi and a screenshot of his private video chat | वनइंडिया हिंदी

2019-07-27 2

Pakistan cricketers are being exposed and Shaheen Afridi is the latest to join the list. The young pacer from Khyber Agency has ascended up the ranks quite quickly. His impressive performances in the PSL earned him a place in the Pakistan national team. In whatever chances that he’s got thus far, Afridi has done a great job. He picked up 12 wickets in three Tests and 40 wickets from 19 ODI games.

इमाम उल हक के बाद अब शाहीन अफरीदी की प्राइवेट चैट हुई लीक, लड़की ने लगाया आरोप, मामले में फरिहा नाम के एक लड़की ने शाहीन अफरीदी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है और सबको आगाह किया है कि अफरीदी से बचकर रहें। उन्होंने लिखा- शाहिन अफरीदी अगली बड़ी मछली है। ये लोग मैदान पर प्रदर्शन करने में क्यों चूक जाते हैं? वे हमेशा लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने में मशगूल रहते हैं। ये लोग लड़कियों को लुभाने के लिए हमेशा अपनी पॉवर और स्टेट्स का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद वे उसके जिस्म से खेलते हैं। अभी और भी ज्यादा चीजें अपलोड की जाएंगी।

#ShaheenShahAfridi #ImamulHaq #WhatsAppChatleak